चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता रतन दुबे को उतारा मौत के घाट, नक्सलियों ने की ये वारदात

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है| यहां दो चरणों में चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले ही यहां पर बीजेपी के स्थानीय नेता रतन दुबे का चुनावी जनसभा के दौरान ही निर्मम हत्या कर दी गई है| इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए पार्टी ने कहा- राज्य में लगातार टारगेट किलिंग हो रही है और यहां पर कानून-व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है| सीएम भूपेश बघेल ने भी बीजेपी नेता की हत्या पर निराशा जाहिर की|

छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान हिंसा की संभावना जताई जा रही थी और इसलिए ही यहां 2 चरणों में वोटिंग कराई जा रही है| रतन दुबे कौशलनार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे| उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया| 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू ताराम को भी मौत के घाट उतारा था|

नक्सल प्रभावित इलाकों में 7 नवंबर को वोटिंग होनी है| रतन दुबे बीजेपी के दूसरे ऐसे नेता हैं, जिनको पिछले 2 हफ्तों के अंदर बस्तर क्षेत्र में मौत के घाट उतार दिया| जबकि सालभर में अब तक बीजेपी से जुड़े 7 नेताओं की हत्या की जा चुकी है| फरवरी में बीजेपी के जिस नेता की हत्या हुई थी वो भी रतन दुबे के पोस्ट पर ही थे| सागर साहू भी नारायणपुर जिले में बीजेपी यूनिट के उपाध्यक्ष हुआ करते थे और उनकी हत्या फरवरी में कर दी गई थी|

हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बस्तर के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारे विधानसभा प्रभारी और जिले के उपाध्यक्ष रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है| हम इस हत्या का बदला बीजेपी को चुनाव में जीताकर लेंगे| हमारी पार्टी बीजेपी उनके परिवार के साथ है| चुनाव से पहले नक्सलियों को यह डर सता रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार यहां पर बनी तो हम नहीं रह पाएंगे, इसलिए टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं|

चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते वक्त रतन दुबे की हत्या बीती शाम कर दी गई थी| रतन दुबे नारायणपुर जिला पंचायत के सदस्य थे और वह कांग्रेस के चंदन कश्यप के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार केदार कश्यप को समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया| रतन दुबे साथ ही नारायणपुर जिले के बीजेपी यूनिट के जिला उपाध्यक्ष भी थे|

जानकारी के अनुसार, चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद धौड़ाई क्षेत्र में रतन दुबे को पहले गोली मारी गई| फिर कुल्हाड़ियों और खंजर समेत कई धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया| यह हत्या ऐसे समय हुई है जब 10 दिन पहले ही नक्सलियों ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को धमकी देते हुए कहा था कि वे बस्तर में वोट मांगने के लिए न आएं|

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि जब रतन दुबे चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी दो लोग भीड़ से निकले और पीछे से उनके सिर पर हमला कर दिया| नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदर ने बताया कि हमले के बाद रतन दुबे अपनी कार की तरफ भागे और अंदर जाने की कोशिश करने लगे लेकिन कुछ और लोगों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई| दावा किया जा रहा है कि नक्सली हमलावर जनसभा के पास ग्रामीणों के वेश में आए थे|

About Post Author