मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- ‘राष्ट्रीय पार्टी होने का अधिकार खो चुकी कांग्रेस’

KNEWS DESK- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार यानि आज कहा कि दो दिन पहले ही जिन लोगों ने ‘न्याय पत्र’ का नाम लिया और उसी कांंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां क्या बदलाव आया| इससे साफ है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के साथ कितना अन्याय हो सकता है|

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी राजस्थान में ये बोलते हैं कि धारा 370 हटने से यहां कौन सा फर्क पड़ता है| ये क्यों बोलते हैं? अर्थात राष्ट्र की एकता और अखंडता के साथ अन्याय किया जा सकता है, इससे साफ हो जाता है| इस बयान को भारतीय जनता पार्टी बहुत गंभीरता से लेती है और इसका एक निष्कर्ष तो बहुत साफ हो गया कि कांग्रेस पार्टी राजनैतिक दृष्टि से और व्यावहारिक दृष्टि से राष्ट्रीय दल होने का अधिकार लगभग खो चुकी है|

जयपुर पहुंचे भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, सात  गांरटियों को बताया झूठा

‘राष्ट्रीय पार्टी होने का अधिकार खो चुकी कांग्रेस’

उन्होंने आगे कहा- अब नैतिक रूप से भी राजनैतिक दल होने का अधिकार पार्टी ने खो दिया| यदि कोई पार्टी ये कहे कि कश्मीर के इंटीग्रेशन से किसी दूसरे राज्य में क्या फर्क पड़ता है, इससे बहुत साफ हो गया, राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति जो हम लोगों को शपथ दिलाई जाती है| उस शपथ के प्रति आपके मन में श्रद्धा नहीं है| अन्याय किया जा सकता है|

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है| इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है|

About Post Author