खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, NIA ने जब्त की चंडीगढ़ और अमृतसर

KNEWS DESK… NIA ने खालिस्तानी समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है.

दरअसल, कनाडा में रहकर पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है. भारत में पन्नू के खिलाफ देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज हैं जिसका ब्योरा दिया गया है. कनाडा को भी पन्नू के गुनाहों की जानकारी कई बार दी गई है लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की. चंडीगढ़ में NIA ने खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया है. लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाल पन्नू की चंडीगढ़ की एक कोठी का एक चौथाई हिस्सा है जिसे जब्त किया गया है. NIA की टीम लगभग आधा घंटा यहां मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया. इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड जब्त की गई.

About Post Author