ASI सर्वे के मीडिया कवरेज रोकने को कोर्ट में आवेदन,आज जिला न्यायालय में होगी सुनवाई

वाराणसी। वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर के संबंध में सर्वे के लेकर मीडिया की कवरेज से नाराज अंजुमन इंतजामिया की ओर से आवेदन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। इस अर्जी पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के लिए तिथि नियत की है।

दरअसल आपको बता दें कि शृंगार गौरी के प्रतिवादी अनुजम्न इंतजामिया मसाजिद की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा गया की कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे हो रहा है। सर्वे की टीम या उसके किसी अधिकारी द्वारा किये जा रहे सर्वे की कार्यवाही के सम्बन्ध में कोई बयान नहीं दिया गया, लेकिन सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया मनमाने तरीके से गलत एवं झूठी खबरें छापे और परोसे जा रहे है। जिन स्थानों का अभी तक सर्वे नहीं हुआ, उनके सम्बन्ध में भी प्रकाशित व प्रसारित कर रहे हैं। जिससे जनमानस के दैनिक जीवन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है एवं जनमानस के दिमाग में तरह-तरह की बातें उत्पन्न हो रही है तथा वैमन्स फैल रहा है। जिलों में शान्ति बनाये रखने एवं आम जनमानस के दैनिक जीवन पर क्रुप्रभाव न पड़ने देने के लिए सोशल मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं प्रिंट मिडिया पर मनमाना तरीक पर झूठे सर्वे के सम्बन्ध में समाचार प्रसारित एवं प्रकाशित करने से रोकने की गुहार लगाई है। जिसपर आज वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में खारिज की याचिका, जानिए क्या थी याचिका?

About Post Author