आदित्य-एल-1 ने 9.2 लाख किलोमीटर की तय की दूरी, ISRO ने साझा की जानकारी

KNEWS DESK… भारत के सूर्यमिशन को लेकर ISRO ने आज यानी 30 सितम्बर को एक बड़ी जानकारी साझा की है. ISRO ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आदित्य-एल-1 मिशन के तहत भेजा गया अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक निकलकर 9.2लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चुका है.

दरअसल, आदित्य-एल-1 मिशन की जानकारी देते हुए ISRO ने कहा कि अब ये यान  सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है. ट्वीट में कहा गया है कि ये लगातार दूसरी बार है, जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका. पहली बार ऐसा मंगल ऑर्बिटर मिशन के दौरान किया गया था.

 

About Post Author