Weather Update: मौसम में फिर होगा बदलाव, दिल्ली-NCR में गरजेंगे बादल

देशभर में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. लेकिन अब दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मैदानी इलाकों में तेज होगी हवा

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाड़ियों में दस्तक देने वाला है. साथ ही मैदानी इलाकों में हवा भी तेज हो जाएगी। वहीं, विभाग के अनुसार, 13 अप्रैल तक दिल्ली में गरज के साथ हलकी बारिश भी हो सकती है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी और कुछ दिनों के लिए लू भी थम सकती है.

लू चलने की संभावना

एजेंसी ने कहा है कि, “अगले 48 घंटों के दौरान देश के उत्‍तरी और मध्‍य में मैदानी हिस्‍सों में भीषण लू चलने की संभावना है. इनमें मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी 13 अप्रैल को भी लू चल सकती है.”

About Post Author