UP Board Paper Leak: 24 जिलों में लीक हुआ English पेपर, परीक्षा निरस्त

उत्तर प्रदेश बोर्ड (यूपी बोर्ड) की कई जगहों पर 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. सीएम योगी के आदेश पर पेपर निरस्त कर दिया गया है.

बलिया से मिली पेपर लीक की सूचना

बता दें, पहले बलिया जिले से पेपर लीक की खबर मिली, जिसके बाद 24 जिलों के एग्जाम निरस्त किए गए.

इन 24 जिलों में लीक हुआ पेपर

जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.

बाकी जिलों में 2 बजे से शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के इंग्लिश पेपर 24 जिलों में लीक हुए हैं. इन जिलों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पेपर निरस्त कर दिया गया है. बाकी जिलों में इंटरमीडिएट का इंग्लिश पेपर 2:00 बजे से शुरू होना है.

जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को

एसीएस माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीआईओएस से रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सभी जिलों के डीएम, एसपी नकल माफिया पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है. गाजीपुर, आज़मगढ़, गाजियाबाद के नकल माफिया पर एसटीएफ की नजर है.

About Post Author