PM मोदी ने 74वें गणतंत्र दिवस की दी बधाई,बताया इस बार का गणतंत्र दिवस क्यों है ख़ास

के-न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को  74वें  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए एक ट्वीट किया और कहा  कि ‘इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार  के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।’ देश में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाता है और इसबार भी ऊसी हर्ष और उलाश की तरह मनाया जा रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास है। पहली बार मिस्र के किसी राष्ट्रपति को इस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है

गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेताओ के साथ हुई | कर्त्तव्य पथ पर पहली बार मार्चिंग मिस्र के शस्त्र बलों का संयुक्त  बैंड और मार्चिंग दल है | दल का नेतृत्व कर्नल महमूद मोहोमंद अब्दुल फतह एल खारासावी कर रहे है |

परेड में ‘मेड इन इंडिया’ की  दिखी झलक

कर्तव्य पथ पर पहली बार आयोजित हो रहे परेड में ‘मेड इन इंडिया’ की झलक देखने को मिली । परेड में स्वदेशी हथियार नजर आएंगे। सेना के ‘अग्निवीर’, वायु सेना के गरुड़ कमांडो, एलसीएच प्रचंड को पहली बार परेड में शामिल किया गया है। समारोह में 23 राज्यों की झांकियां देश की सांस्कृतिक समृद्धि एवं विरासत को दर्शाएंगी।

About Post Author