सुभाष चंद्र बोस को पहला प्रधानमंत्री बताने पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत ने दी सफाई, पोस्ट शेयर कर कही ये बात…

KNEWS DESK- हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का एक वीडियो इस समय चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वो सुभाष चन्द्र बोस को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री बताती नजर आ रही हैं| इस मामले में तगड़ी ट्रोलिंग होने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है|

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि ये मजाक आप पर ही है, मैं आपके आईक्यू से बहुत आगे की बात कर रही हूं, तो आपको ऐसा लग रहा है कि मुझे जानकारी नहीं है| दरअसल, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में गलत बयान दिया था, जिसका वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे| कई लोगों ने उनके जनरल नॉलेज का भी मजाक बनाया|

बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि जो लोग मुझे भारत के पहले पीएम को लेकर ज्ञान दे रहे हैं, वो इस स्क्रीनशॉट को जरुर पढ़ें| इसमें उन लोगों के लिए कुछ जनरल नॉलेज है, जो प्रतिभाशाली लोग मुझे कुछ जानकारी हासिल करने के लिए कह रहे हैं| उन्हें मालूम हो कि मैंने एक फिल्म लिखी, प्रोड्यूस की और अभिनय किया| आपातकाल मुख्य रूप से नेहरु परिवार के इर्द- गिर्द घूमता है, इसलिए कोई छेड़छाड़ न करें|

आपको बता दें कि विपक्षीवादी नेताओं ने भी इस मामले को लेकर कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है|

About Post Author