INDIA गठबंधन की अहम बैठक आज, संयोजक, सीट बंटवारे समेत विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

KNEWS DESK- आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे व कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक के शीर्ष नेता आज एक वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं| इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चा होगी| बता दें कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक बिहार के पटना में 23 जून 2023 को हुई थी| इसमें कई अहम मुद्दों पर बात की गई थी|

हालांकि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज इस बैठक में शामिल नहीं हुई हैं| कहा जा रहा है कि वह किसी और कार्यक्रम में व्यस्त थीं| जानकारी के अनुसार, आज की बैठक का सबसे अहम मुद्दा विपक्षी गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति है| जेडीयू नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है लेकिन बताया जा रहा है कि टीएमसी इसका विरोध कर रही है| बता दें कि इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने वर्चुअल मीटिंग में इन सब मुद्दों पर चर्चा की कोशिश की थी लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी|

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा तकरार देखने को मिल रही है| यह खींचतान कई राज्यों में है| इससे पहले भी इंडिया गठबंधन कई मीटिंग कर चुका है| गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून 2023 को हुई थी| दूसरी बैठक 17, 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में हुई थी| गठबंधन ने अपनी तीसरी बैठक मुंबई में 31 और 1 सितंबर 2023 को की थी| चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई थी| इन सभी मीटिंग में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन इतनी बैठकों के बावजूद सीट बंटवारे को लेकर तकरार जारी है|

About Post Author