DCGI ने 6-12 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की दी अनुमती, लगाई जाएगी Covaxin

नई दिल्ली: देश में कोरोने के मामलों में तेजी से ब़ढ़ोतरी हो रही है, इस बीच थोरी राहत की खबर आ रही है। भारत के औषधि महानियंत्रक ( DCGI) ने 6-12 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की अनुमती दे दि है।

6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। DCGI ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है।

स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी –

स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत हो गई है. 6 से 12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’ और 5 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’व 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को मंजूरी दी गई है।

About Post Author