जून से होंगे बड़े बदलाव, आम-आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

KNEWS DESK- हर एक नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बदलाव भी होते हैं। कुछ ऐसे ही बदलाव जून में भी होने वाले हैं जिनका हमारी जेब और मंथली बजट पर सीधा असर पड़ेगा| इसमें रसोई से लेकर सड़क तक से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। इन बदलावों से कुछ नुकसान होगा तो कुछ जगह फायदा भी मिलेगा।

आपको बता दें कि देश में  1 दिन बाद नया महीना यानी की जून की शुरूआत हो जाएगी और 1 जून से कई नियमों में बदलाव भी देखने को मिलेगा| जो सीधे आप पर असर करेगा। इसमें कई चीजें शामिल है जो आपके रोजाना की जिंदगी में काम भी देती है। चाहे उसमें एलपीजी हो या फिर आपके वाहन में काम आने वाली सीएनजी हो।

सीएनजी और पीएनजी की कीमतें
1 जून से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, 1 जून को दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा इसलिए बता रहे हैं कि हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होते हैं।

गैस सिलेंडर की कीमत 

हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है. पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी| हालांकि 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था| मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा था| ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें घट सकती है।  RBI 1 जून से एक नया अभियान चलाने जा रहा है। जिसके चलते अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा|  इसको 100 दिन 100 भुगतान नाम दिया गया है| RBI ने इसकी जानकारी सभी बैंकों को दी है|

About Post Author