सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐतिहासिक कदम, दफ्तर-फाइलिंग का सिस्टम खत्म

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को परिवहन विभाग को फेसलेस किए जाने की सुविधा का शुभारंभ किया। अब लोगों को आरटीओ की सेवाएं घर बैठे मिलेगी। आईपी एस्टेट एमएलओ कार्यालय (ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी)में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने इन सेवाओं का शुभारंभ किया। दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद इस फील्ड में कई अहम फैसले लिए गए हैं. आज से जो नियम लागू हुआ है, उससे दफ्तर-फाइलिंग का सिस्टम खत्म हो गया है. अब आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ अपने फोन-कम्प्यूटर पर जाकर आप इन सुविधाओं को ले सकते हैं.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

इस मौके पर मौजूद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज हम जो कर रहे हैं यह आने वाले समय में दूसरे राज्यों में इसे किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इसे कर पाने में सफल हुए हैं। हमने इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए बहुत लंबा ट्रायल किया है।

 

About Post Author