अफसर शाही का नया रूप सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है

 

 

 

 

 

 

 

कबीरधाम  – कबीरधाम जिले के नये जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैंं। गत दिवस लोहारा विकासखंड के ग्राम रक्से के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय पहुँचे जंहा एक शिक्षक को अंत्येष्टि लिखने को कहा इस पर शिक्षक ने अंत्येष्ठि लिख दिया। इसमें ठि के स्थान पर टि होना था।जिला शिक्षा अधिकारी ने इस लगती पर एक वेतन वृद्धि रोकने का भी आदेश जारी कर दिया लेकिन जो आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है,

 

किंतु उसी आदेश में गलती है। अब यह आदेश की कॉपी शिक्षकों व सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है। वेतन वृद्धि रोकने वाले आदेश में असमर्थता के स्थान पर असर्मथता लिखा गया है जिले के शिक्षा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी स्वयं के आदेश में त्रुटि है

अब सवाल यह उठता है कि जब एक शिक्षक के द्वारा “अंत्येष्टि” शब्द का सही ढंग से नहीं लिख पाने की सजा एक वेतन वृद्धि पर रोक लग सकती है तो शिक्षा अधिकारी द्वारा असमर्थता को दो दफे “असर्मथता” लिखने पर अधोहस्ताक्षरकर्ता की कितनी वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जायेगी?

About Post Author