टिटनेस का इंजेक्शन लगाने आई महिला को लगा कारोना  का तीसरा टीका

छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के अंतर्गत भरतपुर तहसील के मामला जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन की दो डोज लगाना अनिवार्य है, लेकिन एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बिना जानकारी के तीसरा डोज लगाने का आरोप लगाया* है,उसका कहना है कि जबसे उसे टीका लगाया गया तब से वह अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर रही है। में पदस्थ्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उसे घरेलू कार्य के दौरान टीन का टुकड़ा लग गया था जिसको लेकर वह टी.टी. का इंजेक्शन लगवाने भरतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गई थी। उस दौरान वहां पर पदस्थ नर्स ने टीकाकरण के समय ही बिना स्टोर रूम में गए टीटी का कहकर इंजेक्शन लगा दिया और कहा कि टी टी का इंजेक्शन लग गया। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बाह में दर्द की शिकायत के साथ कमजोरी महसूस होने लगा। तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि क्या टीटी का इंजेक्शन पहले से ही वैक्सिनेशन वाली जगह पर रखा गया था। वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का आरोप है कि टारगेट पूरा करने के लिए जब भी कोई भी बीमारी से ग्रस्त मरीज हांस्पिटल आता है तो बिना जानकारी उसे कोरोना का टीका लगा दिया जाता है। उससे ये भी नहीं पूछा जाता कि आपको पहले टीका लगाहै या नहीं और कौन सा टीका लगा है। ऐसे में यदि कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

 

 

 

 

 

वहीं जब पत्रकारों की टीम इस विषय को लेकर भरतपुर के बीएमओ से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आरोप गलत है, उसे टीटी का ही इंजेक्शन लगाया गया है

अब सवाल ऐ उठता है कि नर्स बिना स्टोर रूम में गए टीटी का इंजेक्शन पहले ही कोविड टीकाकरण में कैसे रखी हुई थी।

अधिकारी भी बिना जांच किए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के आरोप को निराधार बता रहे हैं  लापरवाही हुई भी होगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शारीरिक जांच करनी चाहिए थी ऐसे में यदि लापरवाही की वजह से जान पर आफत आती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन दोनों अस्वस्थ हो गई है।उसका कहना है कि टीटी के इंजेक्शन लगवाने के बाद कई दिनों तक बांह में दर्द नहीं होता।अब सवालिया निशान उठता है कि क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा लगाया गया आरोप सही है

 

 

 

About Post Author