लुधियाना कोर्ट परिसर ब्लास्ट की जाँच, अब एनआईए के हांथ

NIA  ने किया मामले को हस्तांतरित

लुधियाना- बीते दिनों पंजाब की लुधियाना कोर्ट में हुये बम ब्लास्ट मामले की जाँच अब एनआईए ने अपने हांथ ले ली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एनआईए ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू भी कर दी है। आपको बताते चलें कि बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में न्यायालय परिसर में बम ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। बाद में पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुये था कि इसमें मारा गया युवक ही हमले का मास्टरमाइंड था जोकि जेल में खालिस्तानी आतंकियो से मिला था और बाद में साजिशन वारदात को अंजाम दिया था।

सिख फॉर जस्टिस का नाम आ रहा सामने

सूत्र बताते हैं कि इस  पूरे मामले को लेकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का नाम सामने आ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही इसी संगठन के आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को भी जर्मनी से गिरफ्तार भी किया है। एनआईए इस धमाके के पीछे किन-किन आतंकियों का हांथ रहा है, किन-किन आतंकियों ने कहाँ-कहाँ साजिशें की हुई है, जेल में बंद इन आतंकियों के आका कौन हैं, इत्यादि अहम बिंदुओं पर जाँच करके आतंक की जड़ तक जायेगी।

About Post Author