बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, जानें ट्वीट पर क्या लिखा

देश में हर रोज पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढोतरी हो रही है, इससे आम जनता की जेंब पर दौहरी मार पड़ रही है। आज 9वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है. पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, इसपर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल ने ट्वीट कर लिखा की प्रधानमंत्री रोज पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों को बढा रहे हैं. उनकी दिनचर्या में रोज के कुछ काम नियत हैं जिनमें उनका उद्देश्य

  1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट बढ़ाऊं
    2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
    3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
    4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
    5. किसानों को और लाचार कैसे करूं

जानें अपने राज्य के दाम-

इन दामों के बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

About Post Author