पुंछ में आतंकियों व सेना में मुठभेड़ 5 जवान शहीद!

आतंकियों ने अचानक किया हमला

पुंछ- बीते कुछ दिनों से पड़ोसी पाकिस्तान की शह पर घाटी को एक बार फिर अशांत करने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हमला किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गये हैं। इस हमले में मारे गये जवानों में सेना का एक नायब सुबेदार जसविंदर सिंह व चार अन्य जवान शामिल हैं। शहीद जवानों के नाम मंदीप सिंह, एच वैशाख, सरज सिंह व गजन सिंह बताये जा रहे थे। ये बताया जा रहा है कि ये आतंकी हमला तब हुआ जब सेना पुंछ के सीमाई इलाके  में सर्च आपरेशन चला रही थी, उसी वक्त पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया।

बीते  कुछ दिनों से घाटी में खराब हुये हालात

कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से लगातार शांत चल रही घाटी को एक बार फिर अशांत करने की कोशिश हुई है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी एक बार फिर कश्मीर में 19 जनवरी 1990 की उस काली रात जैसा माहौल पैदा करना चाहते हैं। बीते दिनों एक स्कूल में घुसकर एक हिंदू टीचर व सिख प्रबंधक की हत्या से कुछ वैसा ही ट्रेलर दिखाने की कोशिश हुई है, जिसके बाद से वहां से हिंदुओं का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है, तमाम हिंदू अपना सब कुछ छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं। अभी उस घटना को बीते दो दिन भी नहीं हुये थे कि घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर घात लगाकर हमला कर दिया, ताजा समाचार मिलने तक सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

About Post Author