कान्हां की नगरी से शिवपाल सिंह यादव करेंगे चुनावी अभियान की शुरूआत

सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे शिवपाल

मथुरा- प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपने अपने स्तर से चुनावी अभियान की शुरूआत कर रही हैं, पर इस बार के चुनाव में सबसे खास बात ये है कि सभी पार्टियों ने इस बार किसी न किसी धार्मिक शहर को चुनावी अभियान की शुरूआत हेतु चुना है। आज इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। वो आज यहाँ सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर जिले के अन्य हिस्सों में पार्टी के प्रचार के लिये रवाना करेंगे। इस दौरान प्रसपा सुप्रीमों  यात्रा की शुरूआत से पहले ठाकुर बाँके बिहारी के दर्शन भी करेंगे।

प्रसपा कर सकती है नई पार्टियों से गठबंधन

प्रदेश की राजनीति में नई पार्टी के पुराने नेता शिवपाल सिंह यादव राजनीति के मंझे हुये खिलाड़ी माने जाते हैं। शायद यही वजह रही की बीते दिनों उनसे सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुसलमीन के  असदुदीन ओवैसी व आजाद पार्टी के चन्द्र शेखर रावण ने भी मुलाकात की। उधर रास्तें में अपना काफिला रोककर जनसत्ता पार्टी के संस्थापक व प्रदेश के पूर्व कद्दावर मंत्री कुँवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया  भी उनसे मुलाकात कर चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता है। ऐसे में अगर प्रसपा को इन सब पार्टियों का साथ मिल जाता है तो वो बड़े बड़ो का खेल बिगाड़ सकती है।

About Post Author