ड्रग्स केस में आर्यन खान पर सुनवाई पूरी, 20 अक्टूबर को आयेगा फैसला

आर्यन खान ड्रग्स केस में सुनवाई पूरी

मुंबई- पूरे देश में चर्चा का विषय बने आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में उसकी जमानत मामले को लेकर कोर्ट ने में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में कोर्ट आगामी 20 अक्टूबर को अपना फैसला सुनायेगा। आपको बताते चलें कि जाने माने फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को बीते दिनों मुंबई से लगते समंदर में एक शिप में पार्टी मनाते हुये ड्रग्स के साथ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( NCB) ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से लगातार उसकी जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। बहुत से राजनैतिक दलों की भी अपनी-2 प्रतिक्रयायें आ रही थीं। आज जब सुनवाई हो रही थी तब सभी को ये लग रहा था कि आज ही कोई फैसला आ सकता है, लेकिन आज सिर्फ सुनवाई पूरी हुई है, अब 20 अक्टूबर को इस मामले पर कोर्ट का फैसला आयेगा।

आर्यन को जमानत न मिलनें की लग रहीं अटकलें

हमारे विशिष्ट सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में जो सुनवाई हुई हैं, उसके केस व एनसीबी द्वारा रखे मजबूत तथ्यों को देखते हुये एनसीबी की ओर से ऐसे  कयास लगाये जा रहे हैं कि आर्यन की जमानत मिलना मुश्किल है, क्योंकि इस मामले में एनसीबी ने जो सबूत व तथ्य पेश किये हैं, उसके मुताबिक एनसीबी के पास ये सबूत आर्यन को दोषी साबित करने के लिये पर्याप्त बताये जा रहे हैं। आर्यन के साथ ही इस मामले में उनके कुछ अन्य दोस्त भी हैं जो वहां से पकड़े गये थे। अब जब एनसीबी की कार्रवाई हो गई है, तो इन सबके ऊपर जमानत न मिलने की तलवार लटक रही है। उधर आर्यन के वकील के मुताबिक एनसीबी पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाई है, आर्यन को जमानत मिल सकती है। बहरहाल जो भी हो अब कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, अब कोर्ट का फैसला ही सभी आरोपियों का भविष्य तय करेगा।

About Post Author