एसआईटी की कस्टडी में आशीष मिश्रा से लगातार पूँछतांछ जारी…!

फिलहाल एसआईटी कर रही है पूंछतांछ

लखीमपुरखीरी- जनपद में बीते दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के दौरान हुई हिंसा के बाद  गिरफ्तार किये गये अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को कोर्ट से पुलिस द्वारा रिंमाड पर लिये जाने के बाद से लगातार पूँछतांछ जारी है। आपको बताते चलें कि बीते दिनों आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच व एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किये जाने व पूँछतांछ हेतु बुलाये जाने के बाद के बाद कोर्ट ने उसे 3 दिन की रिमांड पर भेजा था। जहाँ क्राइम ब्रांच की ओर से  लगातार आशीष मिश्र से पूँछतांछ जारी है। क्राइम ब्रांच अपनी पूँछतांछ में आशीष मिश्र से पूंछतांछ कर हिंसा मामले में सबुत जुटाने का प्रयास कर रही है।

कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

उधर कोर्ट में हिंसा मामले की जमानत अर्जी लेकर गये आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल आशीष मिश्रा अभी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में ही है, जहाँ पर उससे लगातार हिंसा मामले को लेकर पूँछतांछ हो रही है। आपको बताते चलें कि जनपद के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा के बाद से वहाँ हिंसा को लेकर मचे सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, अलग अलग राजनैतिक दलों के लोग वहाँ पहुँच कर परिजनों को शोक सांत्वना दे रहे रहे हैं। हालांकि इस मामले में सरकार ने पहले ही दिन से अपना सख्त रूख अख्तियार कर रखा है, और सरकार लगातार ऐक्शन ले रही है। रोज हिंसा से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है और ताबड़तोड़ कार्रवाईयाँ हो रही हैं।

About Post Author