सीएम खट्टर के OSD  की कार का एक्सीडेंट, बाल- बाल बचे ओएसडी

गजेन्द्र फोगाट को आईं हल्की चोटें

कुरूक्षेत्र- अगर गाड़ी का ब्रेक अगर फेल  हो जाये तो, कितना भी बड़ा हादसा हो सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के जीटी रोड इलाके का है, जहां से सोनीपत के लिये निकले सीएम के ओएसडी व प्रसिद्द हरियाणवी गायक गजेन्द्र फोगाट की कार का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में ओएसडी घायल हो गये, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी।

गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी

सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में घायल हुये ओएसडी व गायक गजेन्द्र फोगाट के लिये राहत भरी बात ये रही कि जिस वक्त गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ, उस वक्त गाड़ी की रफ्तार ज्यादा नहीं थी। यदि ऐसा होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।