राजस्थान के राज्यपाल सहित केन्द्रीय मंत्री व हरियाणा के पू्र्व मुख्यमंत्री का ट्वीटर एकांउट हैक

हैकर्स ने बदल दिये नाम 

साइबर हैकर्स द्वारा राजस्थान के राज्यपाल सहित केन्द्रीय मंत्री व एक पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीटर एकांउट को हैक करने का मामला सामने आया है। हद देखिये कि इन हैकर्स ने इन हैंडल के नाम बदल दिए और इनका इस्तेमाल उर्दू में ट्वीट पोस्ट करने के लिए किया। इनमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम शामिल है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भूपिंदर सिंह हुड्डा के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर @iLoveAlbaik कर दिया गया, जबकि अन्य दो अकाउंट का इस्तेमाल उर्दू में ट्वीट पोस्ट करने के लिए किया गया। आपको बताते चलें कि अभी बीते दिनों ही एनडीआरएफ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी। अंत में पुनर्प्राप्त होने से पहले खाते का उपयोग दुर्भावनापूर्ण लिंक ट्वीट करने के लिए किया गया था।हाल के हफ्तों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारतीय विश्व मामलों की परिषद  के ट्विटर खातों से भी कुछ समय के लिए हैक किया गया था। हैकिंग की ये घटनायें हैकर्स के दुर्भावना पूर्ण रवैये को दर्शाती हैं। फिलहाल साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखकर, ठोस उपाय  करने की जरूरत है।

खातों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

सूत्र बताते हैं कि राजस्थान के राज्यपाल सहित केन्द्रीय मंत्री व हरियाणा के पू्र्व मुख्यमंत्री का ट्वीटर एकांउट हैक होने का बाद भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को सभी राष्ट्रीय महत्व के खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। फिलहाल साइबर सुरक्षा एजेंसी संसद के सभी सदस्यों, मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों को अपने ट्विटर हैंडल को सुरक्षित रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी करेगी।कुछ उपायों में सलाह दी गई है कि खातों को मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित करें, संदिग्ध लिंक को लेकर भी एडवाईजरी जारी की गयी है, जिसके अनुसार ये  कहा गया है कि संदिग्ध लिंक पर किसी भी हाल में क्लिक न करें,  क्योकिं किसी भी अकाउंट को हैक करने का ये सबसे आसान माध्यम है।