सीरीज में भारत के हारने के बाद, बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान, हमारा मिशन पूरा हुआ!

लड़कर सीरीज में हारा भारत

नई दिल्ली- भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर खेली जा रही क्रिकेट सीरीज में भारत के हारने के बाद दक्षिण अफ्रीक कप्तान तेम्बा बवूमा ने एक बड़ा बयान दिया है। आपको बताते चलें कि खेले गए आखिरी वनडे टेस्ट मैच में टॉस हारकर उतरी तेम्बा बावूमा  की टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज पर भारत को हराने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 287 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। इस लक्ष्य का  पीछा करने उतरी टीम इंडिया लड़ते हुये 283 रन पर ऑलआउट हो गई। इस सीरीज में  टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में मिली जीत के बाद टेम्बा बावूमा ने अपने बयान में क्या कहा आईये बताते हैं।

सीरीज एक चुनौती थी

मैच के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया? सवाल के जवाब में कहा कि यदि आप टेस्ट सीरीज को देखें, तो ऐसा महसूस करेंगे कि यह सबसे कठिन सीरीज है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं. भारतीय गेंदबाज नियमित तौर पर सवाल पूछते हैं. शारीरिक रूप से हमें चुनौती दी गई है. पिछले कुछ हफ़्तों में काफी गर्मी रही है। उन्होने कहा कि ये परिस्थितियां बिल्कुल दक्षिण अफ्रीका जैसी नहीं थीं। हम सबको टीम में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि भारत के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज हमारे लिये हमारी सरजमीं पर एक चुनौती थी, जिसमें हम कामयाब रहे। उन्होने कहा कि ये हमारे लिये किसी मिशन से कम नहीं था, हमारा मिशन अब पूरा हुआ।

 

About Post Author