अभी नहीं थमेंगी मौसम की मार, जारी रहेगी कड़ाके की ठंड

पहाड़ो पर लगातार हो रही बर्फबारी

दिल्ली- पहाड़ो पर लगातार हो रही बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हिमांचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक  लगातार जारी बर्फबारी व बारिश से ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है जिसने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारी बर्फवारी के चलते समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ज्यादातर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए जिससे सामान्य जनजीवन ठहर सा गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश में बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचे स्थानों पर हिमपात जारी रहने का अनुमान है, जोकि निश्चित रूप से खतरे की घंटी है। यदि ऐसा रहा तो पूरा उत्तर भारत अभी और ज्यादा ठंड की मार झेलेगा।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस

पहाड़ो पर हो रही लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश से पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठिठुरन से गुजर रहा है हालात ये रहे कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह 1950-2022 की अवधि के दौरान जनवरी के महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है। वहीं आज यानि सोमवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में काफी ठंड रह सकती है। फिलहाल मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 5 से 7 दिनों तक अभी ठंड का कहर यूँही जारी रह सकता है, लेकिन इसके बाद मौसम में सुधार का अनुमान है।

About Post Author