दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज वाली ये 5 एडवेंचर बाइक…आपके लिए हो सकती परफेक्ट

AUTO DESK, भारत में दिन-बा-दिन एडवेंचर बाइक का खुमार लोगो के दिमाग में चढ़ता जा रहा है| और अब तो गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में कई लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि बाइक से कहीं दूर यात्रा की जाए ताकि गर्मी के मौसम से राहत मिलने के साथ ही कुछ एडवेंचर भी हो जाए। तो इसी एडवेंचर के लिए हम आज आपके लिए लाये है कम बजट में स्टाइल और दमदार इंजन के साथ टॉप 5 एडवेंचर बाइक…

Hero XPulse 200

सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक लिस्ट में पहला नाम Hero XPulse 200 का है जिसकी शुरुआती कीमत 1.37 लाख रुपये  है और ये कीमत टॉप मॉडल में 1.52 लाख रुपये हो जाती है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 199.6 सीसी का इंजन मिलता है और ब्रेकिंग सिस्टम में डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल ABS को जोड़ा गया है।

Hero XPulse 200 4V 2000km Long Term Review: Back To Basics - ZigWheels

Yezdi Adventure

लिस्ट में दूसरी बाइक Yezdi Adventure है जिसे 2.13 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के बीच खरीदा जा सकता है। इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और कंपनी के अनुसार इस बाइक की माइलेज 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।New YEZDI Adventure Price, Photos, Mileage, Specs |Official Website

Royal Enfield Himalayan

इस लिस्ट में तीसरी बाइक Royal Enfield Himalayan है और इस बाइक को एडवेंचर सेगमेंट को लोगों के बीच पॉपुलर बनाने का श्रेय जाता है। हिमालयन की कीमत 2.16 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बीच है। इस बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और इस बाइक की माइलेज 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।

This custom-built Royal Enfield Himalayan gets 500cc engine & carbon fibre  parts | HT Auto

Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन और एग्जॉस्ट साउंड के चलते युवाओं के बीच गहरी पैठ बना चुकी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये है। Dominar में 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में डबल डिस्क के साथ डुअल एबीएस भी मिलता है।

Bajaj Dominar 400 Price - Mileage, Images, Colours | BikeWale

KTM 250 Adventure

इस लिस्ट में आखिरी नाम KTM 250 Adventure का है जो 2.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक में 248.76 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक की माइलेज 38.12 किलोमीटर प्रति लीटर है।

KTM 250 Adventure - #GoAdventure

About Post Author