पिनाहट में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, निषाद व ब्राह्मण वोट पर टिकी सबकी निगाह

पिनाहट। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं यदि बात हम नगर पंचायत पिनाहट की करें तो नगर पंचायत पिनाहट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत पिनाहट में सपा भाजपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी तीनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। सबकी निगाहें निषाद ब्राह्मण वोट पर टिकी हुई है। जो कि इस बार निर्णायक की भूमिका निभाएगा। पिनाहट में सबसे अधिक मतदाता एससी समुदाय के हैं सपा भाजपा व बसपा तीनों राष्ट्रीय पार्टियों ने जाटव समुदाय के प्रत्याशियों को टिकट दिया है। सपा ने सुमन देवी जाटव को,भाजपा ने रामरती देवी जाटव को और बसपा ने किशन देवी जाटव को वहीं भाजपा का एक विद्रोही निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर आया है। निर्दलीय के रूप में मिथिलेश देवी चक चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है। जिसने चुनाव को रोचक बना दिया है। आम आदमी पार्टी ने माहौर समाज पर दांव लगाया है। जय श्री देवी को चुनाव मैदान में उतारा है।वहीं कांग्रेस ने नगर पंचायत पिनाहट में अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। अब देखना यह होगा तीनों के बीच चल रही कांटे की टक्कर में किसके सिर पर जीत का ताज मनेगा। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो समय आने पर ही पता लगेगा।

जाटव, निषाद,ब्राह्मण बाहुबल्य है नगर पंचायत पिनाहट

नगर पिनाहट एससी महिला  के लिए आरक्षित है। नगर पंचायत पिनाहट में सबसे अधिक मतदाता जाटव समुदाय के हैं। सपा भाजपा व बसपा ने जाटव समुदाय के लोगो को ही प्रत्याशी बनाया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर निषाद समाज व तीसरे नंबर पर ब्राह्मण समाज आता है। अब सभी प्रत्याशियों की निगाह निषाद व ब्राह्मण वोट पर टिकी है। वर्ष 2023 के नगर पंचायत पिनाहट के चुनाव में निषाद व ब्राह्मण वोट बैंक निर्णायक की भूमिका निभाएगा।

जातिगत आंकड़े

कुल वार्ड 13

कुल मतदाता 15558

सामान्य वर्ग मतदाता 4083

अन्य पिछड़ा वर्ग मतदाता 5158

अनुसूचित जाति मतदाता 6317

पिछला रिकार्ड-2017

विजयी सपा प्रत्याशी किशोरी गुप्ता – 2850

भाजपा प्रत्याशी- 2250

लिर्दलीय प्रत्याशी- 1900

About Post Author