Honor ने लॉन्च किया डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट वाला टैबलेट Honor Pad V8 जानिए क्या है इसमें ख़ास

TECHNOLOGY DESK, Honor ने अपना नया टैबलेट Honor Pad V8 बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें इस चीनी कंपनी ने साल भर पहले ही Honor Pad V8 PRO लांच किया था जो की डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ आया था | मगर अब कंपनी ने Honor Pad V8 को  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट के साथ बाज़ार में उतार दिया है|

Honor Pad V8 launched as the first Dimensity 8020 chipset-powered tablet -  Gizmochina

बात की जाये अगर Honor Pad V8 के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 11 इंच एलसीडी पैनल दिया गया है जो 2.5K (2560 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इसी के साथ बात की जाये इसके प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है| जो परफॉरमेंस के मामले में बहुत बढ़िया है|

Honor Pad V8 Pro debuts with Dimensity 8100 and 144Hz screen - GSMArena.com  news

Honor Pad V8 टैबलेट 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह पैड 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। Honor Pad V8 को पावर देने के लिए 7250mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Honor Pad V8 Pro With MediaTek Dimensity 8100 SoC, 144Hz Display Launched:  Price, Specifications | Technology News

वही अगर बात करें इसकी कीमत की तो Honor Pad V8 को चीन में दो ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,200 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,899 युआन (करीब 22,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

About Post Author