रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई Shotgun 650 की लॉन्च, विस्तार से जानिए

KNEWS DESK – टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने भारत में मिडिल-वेट कैटेगरी में नई शॉटगन 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह 4 रंग वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ग्रीन, ग्रीन ड्रिल और स्टेंसिल व्हाइट शामिल है। आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|

वेरिएंट, कीमत, फीचर्स 

Royal Enfield Shotgun का उत्पादन चेन्नई में कंपनी के प्लांट में शुरू हो गया है| इसके कुल तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शंस पेश किए गए हैं| बेस वेरिएंट, कस्टम शेड, 3.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है| इस ट्रिम के साथ शीटमेटल ग्रे सिंगल कलर ऑप्शन पेश किया गया है|

जैसा कि ट्रिम नामों से पता चलता कि है, शॉटगन 650 आसान एडैप्टिव ऑप्शन के साथ आती है| यूजर इसे तुरंत सिंगल सीट से डबल सीट पर स्विच कर सकते हैं| ऐसी मल्टीपर्पस सुविधाएं इस बाइक को खास बनाती हैं| जिससे इसे कई तरह की कंडीशन में इस्तेमाल करना आसान है|

डिजाइन

Royal Enfield Shotgun 650 अपने मजबूत क्वालिटी और बॉबर-स्टाइल के साथ अपने नाम के अनुरूप है| इसमें गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, क्लासिक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप, लो बॉडी पैनलिंग, ब्लैक आउट इंजन पार्ट्स और एग्जॉस्ट और चौड़े रियर फेंडर शामिल हैं| इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग, एडजस्टेबल लीवर के साथ ग्लॉस एल्यूमीनियम स्विचगियर और कंफर्टेबल बकेट राइडर सीट है| इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक गोलाकार सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फुली डिजिटल ट्रिपर नेविगेशन डायल शामिल है|

स्पेसिफिकेशन और परफार्मेंस

Royal Enfield Shotgun 650 एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम पर बनाई गई है| सस्पेंशन सेटअप में 120 मिमी जर्नी के साथ फ्रंट शोवा एसएफ-बीपीएफ यूएसडी फोर्क और 90 मिमी रियर शोवा ट्विन शॉक अब्जॉर्बर शामिल हैं| बाइक में 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील हैं, जिनमें क्रमशः 100/90 और 150/70 टायर हैं| ब्रेकिंग सेटअप में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ आगे और पीछे 320 मिमी और 300 मिमी डिस्क शामिल हैं| इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल एबीएस है|

Royal Enfield Shotgun 650 Gallery

पावरट्रेन

इस बाइक को पावर देने के लिए एक 648cc, पैरेलल ट्विन, एयर-ऑयल कूल्ड SOHC इंजन है जो 47 PS की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है| इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है| इसमें 22 किमी/लीटर की माइलेज मिलने का दावा किया गया है| 795 मिमी की सीट हाईट के साथ, बाइक में कंट्रोल और और हैंडलिंग बहुत बेहतर है|

यह भी पढ़ें – जहां झुग्गी वहां मकान के नारे पर आई भाजपा सरकार, अब दिल्ली से खत्म कर रही हैं झुग्गियां: दिल्ली सरकार

About Post Author