कपड़े के गुड्डे से साथ की मैरिज,अब हुई ‘प्रेग्रेंट’ उसके बच्चे की बनने वाली है मां! 

 

ब्राजील की रहने वाली 37 साल की महिला ने अपने अजीबोगरीब दावे और रिलेशनशिप के बारे में बताकर सभी को चौंका दिया है.वहीं महिला ने बताया कि वह प्रेग्रेंट है,और उसकी हमसफर एक गुड्डे का बना हुआ है,जो निर्जीव है मगर महिला की नजरों में वो जीवित इंसान है.

बच्चे गुड्डे-गुड़िया से खेलना पंसद करते हैं और उसे बचपने में इंसान की तरह मान लेते है और उनसे बातें करने लगते हैं.पर बहुत से लोगों को बड़े होते-होते भी ये आदत हो जाती है कि वो निर्जीव वस्तुओं से भी ऐसे पेश आते हैं जैसे उनमें जान हो,ब्राजील की महिला भी इसी तरह की सोच रखती है पर वो उन लोगों से एक कदम आगे है.महिला ने एक निर्जीव गुड्डे से शादी की है औऱ दूसरी बार उसके बच्चे की मां बनने वाली है.

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने अपने हैरान कर देने वाले दावें के साथ -साथ सभी को आश्चर्यकित कर दिया है.महिला का दावा है कि वो कपड़ो से बने गुड्डे से प्रेग्रेंट हुई है.महिला का कहना है कि वह उसकी नजरों में जीवित इंसान है.मेरिवोन रोचा मोरेस हाल ही में अपनी प्रेग्रेंसी की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

दूसरी बार हुई प्रेग्रेंट 

मार्सीलो नाम के गुड्डे को उनकी मां ने उन्ही के लिए बनाया था.उससे वो बेहद प्यार करने लगीं.जिसकी वजह से उसने दो साल पहले ही शादी रचा ली.और उनकी इस शादी में घर के सभी लोग शामिल हुए.शादी के कुछ दिनों बाद मेरिवोन ने सभी को हैरान कर दिया कि वो मां बनने वाली हैं.मई 2021 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया जो एक कपड़ो का गुड्डा है.और इस बार उनका कहना है कि इस बार पक्का बेटी पैदा होगी.

 

About Post Author