Gonda : जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- मोहसिन खान

KNEWS DESK– पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास उपरांत मु0अ0सं0- 1068/23, धारा 147, 148, 149, 307, 342, 323, 34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय कुमार सिंह, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, उसको  मनकापुर बस स्टाॅप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है|

बता दें,  बीते 21 दिसंबर की रात्रि करीब 11:00 बजे थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई कि सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है| पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया| जहां से बेहतर उपचार हेतु चंदन हाॅस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147, 148, 149, 307, 323, 342 भादवि बनाम 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था| पूर्व में पुलिस टीम द्वारा 03 नामजद व 02 प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था|

आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे के नामजद एक और वांछित अभियुक्त अजय कुमार सिंह को मनकापुर बस स्टाॅप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया| गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया|

गिरफ्तार अभियुक्त

अखण्ड सिंह पुत्र राजू सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह

निवासी- मोहनपुर खैरहनी चड़ौवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा|

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0-1068/23, धारा 147, 148, 149, 307, 342, 323, 34 भादवि थाना कोतवाली नगर गोंडा

गिरफ्तार कर्ता टीम

उ0नि0 संजीव सिंह थाना कोतवाली नगर

का0 राहुल कुमार

का0 संजय सोनकर

About Post Author