Oppo भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है फोल्डेबल फोन, जानिए फीचर्स

KNEWS DESK – चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी oppo जल्द ही भारतीय बाजार में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमें Oppo Find N3 Flip का वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के आधार पर आप ओप्पो के अपकमिंग फोल्ड फोन के बारे में जान सकते हैं|

Oppo Find N3 Flip

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी oppo तेजी से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| कंपनी ने फोन की टीजिंग शुरू कर दी है|जल्द ही कंपनी फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी| स्मार्टफोन के सैमसंग के फोन को टक्कर देने की उम्मीद है|

संभावित स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के इस फोन में 6.8 इंच की मैन FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल होगा और ये डिस्प्ले ऐमोलेड और इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा| वहीं स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें SCHOTT UTG ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा| वहीं Oppo Find N3 Flip फोन में दूसरी सेकेंडरी स्क्रीन 3.26 इंच की मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 382×720 पिक्सल होगा और इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा|

Oppo Find N3 Flip फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेसिटी 9200 चिपसेट दिया जा सकता है जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर होगा| Oppo Find N3 Flip फोन एंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Color OS 13.2 पर रन करेगा| फोन में हेस्लब्लेड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मैन शूटर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वहीं सेल्फी के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा| Oppo Find N3 Flip फोन साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4300mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा|

samsung galaxy z flip 5 से होगा मुकाबला 

samsung galaxy z flip 5 से ओप्पो के Find N3 Flip फोन का मुकाबला होगा| इससे पहले सैमसंग samsung galaxy z flip 4 फोन लॉन्च कर चुकी है, जिसको यूजर्स ने काफी पसंद किया था| प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मामाले में इन दोनों फोन्स में काफी अंतर होगा|

About Post Author