KNEWS DESK- क्या आप भी उस समय परेशान हो जाते हैं जब किसी जरूरी नंबर पर कॉल लगाते ही अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून बजने लगती है? कुछ सेकंड का यह मैसेज कई बार काफी परेशान कर सकता है, खासतौर पर जब कॉल इमरजेंसी हो। लेकिन अब आपके पास एक आसान तरीका है जिससे आप इस ट्यून को तुरंत स्किप कर सकते हैं – सिर्फ एक बटन दबाकर।
कैसे करें साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को स्किप?
जब भी आप किसी को कॉल करते हैं और बिग बी की आवाज में साइबर क्राइम संबंधी चेतावनी सुनाई देने लगे, तो:
-
तुरंत कीपैड ओपन करें।
-
“1” दबाएं।
बस! इतना करते ही कॉलर ट्यून स्किप हो जाएगी और सामने वाले नंबर पर रिंगिंग शुरू हो जाएगी।
यह कॉलर ट्यून क्यों लगाई गई थी?
भारत सरकार और टेलीकॉम कंपनियों ने यह कॉलर ट्यून लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू की थी। देश में लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल्स, लिंक शेयरिंग और OTP लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह एक जरूरी कदम था।
इस मैसेज का उद्देश्य है आपको याद दिलाना कि-
-
किसी अनजान कॉलर को OTP न बताएं।
-
लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।
-
संदिग्ध ऐप या वेबसाइट से दूर रहें।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम खेलने पर माँ ने लगाई डांट, गुस्साए 6वीं के छात्र ने खाया सल्फास, हुई मौत