128GB स्टोरेज, 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश होगा, Nokia G42 5G और Nokia G310 5G

KNEWS DESK- नोकिया एक बहुत ही पुरानी स्मार्टफोन कंपनी है| नोकिया अपने नए मिड रेंज फोन के लॉन्च की तैयारी में लगी हुई है। हाल ही में यह फोन बैंचमार्किंग साइट गीकबैंच पर नजर आया था और अब यह फोन ब्लूटूथ एसआईजी ऑथोरिटी पर नजर आया है। इसके अलावा Nokia G310 5G मॉनीकर वाले एक और Nokia फोन को भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है। आगामी Nokia स्मार्टफोन के बारे में विस्तार में जानकारी –

Nokia G42 5G और Nokia G310 5G की खासियत यह है| नोकिया के मॉडल नंबर TA-1573 और TA-1591/TA-1581 वाले Nokia G310 5G और Nokia G42 5G के तहत एंड्री करेंगे। ब्लूटूथ लिस्टिंग से ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट का खुलासा हुआ है और उसके अलावा उनके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है। अगर हम फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो ब्लूटूथ लिस्टिंग के अनुसार, Nokia G42 5G और Nokia G310 5G में 6.5 इंच की एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। वी-शेप नॉच वाली डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 560 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा और स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 की एक लेयर के जरिए प्रोटेक्शन दिया जाएगा। प्रोसेसर की बात की जाये तो दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट मिलेगा।

फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो दोनों फोन एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीलोडेड आएंगे। गीकबेंच पर Nokia G42 5G में 4GB RAM आई थी। अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 6GB RAM वर्जन में भी आएगा और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलेगी फिलहाल,  अभी कैमरा सेटअप या बैटरी बैकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डिस्प्ले और प्रोसेसर Nokia G42 5G और Nokia G310 5G में समान हैं। फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन दोनों स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस एक जैसे होंगे या अलग होंगे।

About Post Author