KNEWS DESK, अगर आप भी रिलायंस जियो के यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने नए साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत जियो के यूजर्स को 2150 रुपये तक का फायदा मिलेगा, जो जियो के 2025 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से।
Jio New Year Offer 2025 का क्या है फायदा?
जियो ने 2025 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 2150 रुपये के बेनिफिट्स देने का ऐलान किया है। इस ऑफर का लाभ 2025 रुपये वाले प्लान के साथ जुड़ा हुआ है, जो हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते हैं, तो आपको न सिर्फ डेटा और कॉलिंग के फायदे मिलेंगे, बल्कि आपको कई अन्य एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
ऑफर कब तक मिलेगा?
यह विशेष ऑफर आपको 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर आप 2025 रुपये वाले प्लान से 11 जनवरी 2025 तक रिचार्ज करते हैं, तो आपको इन सभी बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा।
Plan की डिटेल्स
- डेटा और कॉलिंग- इस प्लान में आपको हर दिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध होगी यानी आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।
- वैलिडिटी- इस प्लान की वैलिडिटी 200 दिन की होती है, जिससे आपको लंबे समय तक डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
- अतरिक्त बेनिफिट्स- इसके अलावा जियो की तरफ से ट्रैवल और फूड कूपन डिस्काउंट वाउचर्स भी दिए जाएंगे। ये वाउचर्स जियो यूजर्स को विशेष छूट और फायदे देंगे।
2150 रुपये के फायदे
आइए जानते हैं आपको इस प्लान पर 2150 रुपये का अतिरिक्त फायदा कैसे मिलेगा।
- EasemyTrip वाउचर- इस प्लान के साथ आपको EasemyTrip का वाउचर मिलेगा, जिसे आप फ्लाइट टिकट बुकिंग पर यूज कर सकते हैं। इस वाउचर के जरिए आप फ्लाइट टिकट पर 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
- Ajio शॉपिंग डिस्काउंट- जियो के इस प्लान में आपको Ajio से शॉपिंग करने का भी लाभ मिलेगा। अगर आप 2999 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं, तो आपको 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इससे आपकी शॉपिंग में भी काफी बचत हो सकती है।
- स्विगी वाउचर- इसके अलावा जियो यूजर्स को स्विगी का 150 रुपये का वाउचर भी मिलेगा, जिसे आप स्विगी पर ऑर्डर करने पर रिडीम कर सकते हैं। इससे आपको स्विगी पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जो फूड ऑर्डर करते समय काफी उपयोगी हो सकता है।