ट्विटर को बड़ी टक्कर देने की तैयारी में इंस्टाग्राम का नया एप, जल्द ही शुरू होगी सुविधा

KNEWS DESK- दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का कॉम्पिटिटर मार्केट में उतरने की तैयारी में है|  ट्विटर को टक्कर देने वाली कंपनी इंस्टाग्राम है|  कंपनी एक ऐसे एप को बनाने की तैयारी कर रही है जो की ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा| कंपनी की मीटिंग के दौरान मेटा के बड़े अधिकारियों में से एक ने कर्मचारियों को इंस्टाग्राम के नए एप के बारे में बताया| एप की खास बात यह है कि यह इंस्टाग्राम का बेस्ट स्टैंडअलोन एप  होगा| यही नहीं ये एप  decentralized सोशल मीडिया प्रोटोकॉल  एक्टिविटी पब  के साथ इंटीग्रेटेड होगा|

एप की खास बात यह है कि यह अपने नए एप यूजर्स को अपने  एकाउंट्स को अपने दूसरे एप में जाने की परमिशन देगा| जो मास्ट्रोडोन सहित एक्टिविटीपब का सपोर्ट करते हैं जो कि आगे चल के ट्विटर को टक्कर देने में सक्षम होगा और यह ट्विटर की तरह users को एक अच्छा प्लेटफार्म देगा अभी इस एप का इंटरनल कोड नेम प्रोजेक्ट ९२ है और आने वाले समय में इसका नाम थ्रेड्स रखा जा सकता है |

मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कहा है कि नए एप की कोडिंग जनवरी में शुरू हो गई है| कॉक्स का कहना है कि एप के लिए कंपनी का टारगेट  सेफ्टी , यूज  करने में आसान और क्रेडिबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है जितना जल्दी होगा मेटा इंस्टाग्राम के इस एप को पेश करेगा जो कि बेस्ट इंस्टाग्राम एप होगा और ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा|

About Post Author