खुशखबरी : आ रही है कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’, हर महामारी से करेगी बचाव

कोरोना वायरस से लोग इतने दिनों से परेशान पहले से थे अब और नए वैरिएंट सामने आने से परेशानियां बढ़ गई हैं क्योंकि कोरोना के नए नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. लेकिन खुशी की खबर सामने आ रही है कि वैज्ञानिक ऐसे वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं जो भविष्य में आने वाले किसी भी महामारी से अच्छी तरह से लड़ सकती है.

गौरतलब है कि वैज्ञानिक ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है जो कोविड-19 के अलावा सभी कोरोना वैरिएंट पर असर करती है. वैसे वैज्ञानिकों ने अभी इसका ट्राइल चूहों पर किया है.

स्टडी में इसे सेकंड जनरेशन वैक्सीन बताया गया है, जो sarbecoviruses पर हमला करती है. Sarbecoviruses कोरोना वायरस फैमिली का ही हिस्सा है. इसी फैमिली के दो वैरिएंट ने पहले ही तबाही मचाई है. उनमें MARS और फिर कोविड-19

यूनिवर्सल वैक्सीन सभी तरह के कोरोना वायरस को मात दे सकेगी

रिसर्चर्स का कहना है कि हमारा प्लान अभी काम कर रहा है, अगर ये सही चला तो हम यूनिवर्सल वैक्सीन को बना सकते हैं और ये कोरोना फैमिली की तीसरी महामारी से पहले दुनिया में आ सकती है.

About Post Author