IND VS NZ : WTC फाइनल पर बारिश का कहर, पहले दिन का खेल हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली ICC टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला आज शुक्रवार से शुरू होना था लेकिन लगातार झमाझम बारिश के कारण पहले ही सत्र का खेल रद्द कर दिया गया है. टॉस भी नही हो पाया है.

दरअसल मौसम एक्सपर्ट्स ने पहले ही बता दिया था कि आज शुक्रवार को झमाझम बारिश होगी. इसके अलावा मैच के समय कई सेशन बारिश से धुलने की भी बात बताई जा रही है.

हालांकि, इसके लिए ICC ने 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है.  लेकिन मौसम के हालात को देखते हुए यह काफी नहीं लग रहा है.   फ्रांस लो प्रेशर वाले जगहों में आता है. यह प्रेशर शुक्रवार को उत्तर की ओर बढ़ेगा. इसी वजह से साउथैम्पटन में बारिश और तूफान के चांसेज हैं. हालांकि, पहले दिन के अलावा बाकी दिन बारिश कुछ खास नहीं होगी. इसलिए मैच कम्प्लीट वॉश-आउट नहीं होगा.

अगर सोमवार और रविवार को मौसम साफ रहा तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बैंटिंग करना पसंद करेगी. न्यूजीलैंड की टीम ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठा सकती है.

वही ICC का कहना है कि 5 दिन के खेल के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनो को ही विजेता घोषित किया जाएगा.

About Post Author