Asian Para Games 2023: भारत के पैरा-एथलीटों ने 100 मेडल्स का आंकड़ा पार कर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

KNEWS DESK- भारत के पैरा-एथलीटों ने शनिवार को इतिहास रच दिया| भारत के खिलाड़ियों ने हांग्जो पैरा एशियाई खेलों में 100 पदक का आंकड़ा पार कर लिया है| भारत ने 28 स्वर्ण पदक, 31 सिल्वर पदक, 49 कांस्य पदक जीते हैं| वहीं भारत ने एशियन पैरा खेलों में अब तक कुल 108 मेडल जीते हैं| इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों को बधाई दी है| साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुशी जाहिर की|

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की| पीएम मोदी ने लिखा- यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है| ये जीत हम सभी को प्रेरित करती है और याद दिलाती है कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है|

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करते हुए लिखा- यह ऐतिहासिक, असाधारण और गौरवमयी उपलब्धि भारतीय पैरा एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है| सभी देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई! इस ‘पदक-यात्रा’ में सहभागी सभी एथलीटों, प्रशिक्षकों और उनके सभी सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन!

About Post Author