काशी विश्वनाथ दरबार में अब पर्ची की जगह कार्ड से होंगे दर्शन

K NEWS DESK-  वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन करना आसान होगा। 15 जून से श्रद्धालुओं को पर्ची की जगह रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन  कार्ड दिया जाएगा। इससे श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।

 

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में अब बाबा के सुगम दर्शन करने के लिए पर्ची की जगह आरएफआईडी कार्ड दिया जाएगा। आरएफआईडी कार्ड का प्रयोग सफल रहा तो इसे दैनिक दर्शनार्थियों पर भी लागू किया जा सकता है। सुगम दर्शन वाले श्रद्धालुओं का कार्ड जारी होने के दो घंटे तक सक्रिय रहेगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि सुगम दर्शन के लिए 15 जून से आरएफआईडी कार्ड जारी करने की तैयारी है। यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे चरण में मंदिर के कर्मचारियों को धाम परिसर में बने गेस्ट हाउस में ठहरने वाले लोगों व दुकानदारों के कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद परिसर में मौजूद मंदिर प्रशासन की टीम सुगम दर्शन कराएगी। जो श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे, उन्हें भी मंदिर के हेल्प डेस्क से कार्ड प्राप्त करना होगा। वर्तमान में कागज पर प्रिंट और मंदिर प्रशासन की मुहर के साथ बारकोड वाली पर्ची दी जाती है। इसे 15 जून से बंद कर दिया जाएगा।

 

About Post Author