ईद पर दिखना चाहती हैं बेहद खुबसूरत तो आजमायें ये टिप्स

मेकअप करते समय ये तीन बातें जरुर याद रखे: सबसे पहले मोइचरईजर, सनस्क्रीन , फिर मेकअप को स्किन में लगाये रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें,ईद का समय है , लोग तरह तरह की तैयारी करते हैं, ईद को इस्लामी भाषा में ईद उल फितर कहा जाता है, इस को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ मीठा खासतौर पर सिवई जरुर बनती है , पकवान बनाने के बाद लोग नए कपडे पहनकर तैयार होते हैं , सभी एक दूसरे के घर जाते हैं , यह प्रेम बढ़ाने का त्यौहार माना जाता है , यह सजने सवरने का काफी शानदार मौका होता है , मुस्लिम लड़कियां कढ़ाईदार पहनावे और गहने और पूरा श्रृंगार के साथ ही घर से बाहर निकलती हैं, आइये जानते हैं ईद में खुबसूरत रहने वाले 10 टिप्स

1: ईद में लड़कियां नई नई कढाईदार ड्रेस लाती हैं , तो कढाई वाली ड्रेस न लेकर कम्फर्ट ड्रेस लें , जो आपको गर्मी में चुभे नहीं , और आप एन्जॉय भी कर सकें

2: ईद पर गहने लेते वक़्त हैवी गहने लें, लेकिन उनका वजन ना के बराबर होगा तो आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगी

3: ईद के एक दिन पहले अपने हाथों में मैनीक्योर करें, रात में अपने हाथों में मेहंदी लगायें जिससे आपका ईद का लुक पूरा जायगा, आपके हाथ भी सुन्दर लगेंगे

4: ईद में मेकअप करने इ पहले अपनी बॉडी में मोइचराइजार जरुर करें , जिससे आपकी बॉडी में मेकअप का कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा

5: ईद की एक रात पहले बालों में तेल लगाकर सोयें, जिससे दूसरे दिन बाल शाइन करने लगते हैं

6: ईद की सुबह बालों को कम केमिकल वाले शेम्पू से धोएं, और बालों में कंडिशनर जरुर लगायें, जिससे बाल स्मूथ हो जाते हैं

7: नहाने से पहले अपने फेस पर गुलाबजल और बेसन का पैक जरुर लगायें, यह फेस को नेचुरल ग्लो देता हैं

8:  मेकअप करते समय ये तीन बातें जरुर याद रखे सबसे पहले मोइचरईजर, सनस्क्रीन , फिर मेकअप को स्किन में लगाये रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें

9: मेकअप करने के बाद इसमें प्रेस्ड पाउडर जरुर लगाये यह मेकअप को पिघलने से रोकता है, मेकअप ख़राब होने से रोकने के लिए फेस स्प्रे लगायें

10: अपने हेयर सूखने के बाद ही कोई भी हेयर स्टाइल करें, और ये टिप्स को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

 

About Post Author