राज्य में 15 फीसदी महंगी हो सकती है शराब

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आय का एक महत्वपूर्ण सोत्र शराब भी है। राज्य में अब विदेशी शराब 15 फीसदी महंगी हो सकती है। क्योंकि वित्त विभाग शराब से कमाई का लक्ष्य 4000 करोड़ करने के पक्ष में है।

वहीं प्रदेश सरकार ने भी राजस्व सोत्र बढाने के लिए कमर कस ली है। वहीं हाल ही के दिनो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जीएसटी,खनन,ऊर्जा,वन के साथ ही आबकारी महकमों  के साथ राज्य की आय बढ़ाने को लेकर मंथन कर चुके हैं।

उत्तराखंड राज्य केा जीएसटी के बाद सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी से ही मिलता है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग से 3600 करोड रुपये राजस्व  का लक्ष्य रखा है।

वहीं 25 फरवरी तक विभाग ने 3150 करेाड वसूल भी कर लिए है। और वित्तिय विभाग का शराब का राजस्व का लक्ष्य 4000 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। वही अभी इस मुद्दे पर अंतिम सहमति नहीं बनी है।

विभाग के अधिकारियों ने नई आबकारी पालिसी पर भी काम शुरू कर दिया है। वही 2 मार्च केा मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।

About Post Author