तीस फीसदी महंगा होगा स्कूल बसों का किराया

देहरादून। नया शिक्षा सत्र अब शुरू होने ही वाला है. नया शिक्षा सत्र हर बार अभिभावकों की जेब पर महंगा पड़ रहा है। प्रदेश में इस बार भी किताब-कापी,स्कूल डेस और फीस के संग स्कूल वैन का किराया भी बढाने की तैयारी है।

वही स्कूल वैन चालक नेे 25 से 30 फीसदी तक किराया बढाने की तैयारी कर दी है। स्कूलों में नया किराया एक अप्रैल से लागू होगा। शहरों मे काफी छोटे-बड़े स्कूल है शहर के अधिकांश अभिभावक ने अपने बच्चो को स्कूल से घर और घर से स्कूल छोड़ने के लिए बैन लगवा रखी है।

यहां करीब 500 स्कूल वैन है। वैन चालक प्रति माह अभिभावकों से किराया लेते है। किराया दूरी के हिसाब से तय होता है।अभीतक अधिकतम किराया 1500 से 3000 रुपये तक होता है।

लेकिन अब इस किराए में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की तैयारी है। रेट बढ़ने के बाद न्यूनतम किराया 2000 और अधिकतम किराया 3900 रुपये तक हो जाएगा।

About Post Author