पांच फरवरी को हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों की बैठक

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही उत्तराखंड को पांचवा धम यानी सैन्य धाम बनाने की बात करते है। ऐसे में उत्तराखंड में पूर्व सैनिक संगठन भी सेना से रिटायर हो चुके सैनिकों के  हितों की बात करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।
तटरक्षक बल के स्थापना दिवस के मौके पर यानी  पांच फरवरी 2023 को सशस्त्र, अर्धसैनिक बलों और वायु सेना के सेवानिवृत्त सैनिक हल्द्वानी में जुटेगें।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश महासचिव सूबेदार हरी सिंह नेगी ने बताया कि हल्द्वानी के हीरानगर में स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक भवन में पूर्व सैनिको को बैठक में आरोपी तथा सीसीएपीएफ की अनदेखी पर चर्चा के साथ ही इस संबंध में सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जाएगा।
तो वही बैठक में पूर्व सैनिकों के हितों के लिए और संघर्ष के लिए संगठन का गठन किया जाएगा।

About Post Author