जल्द पूर्ण होंगे मसूरी के सुन्दरीकरण कार्य

मसूरी, पहाड़ों की रानी मसूरी का राज्य में पर्यटन की दृष्टि से एक अनूठा स्थान है यहां देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। और इसकी सुन्दरता का दीदार करते हैं। इसी को देखते हुए मसूरी में इन दिनों सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें बिजली की लाइनों को भूमिगत करने माल विश्वप्रसिद्ध मालरोड का पक्कीकरण करने समेत मसूरी पेयजल योजना का कार्य जारी है। मसूरी में चल रहे सुन्दरीकरण के कार्यों को लेकर बीते शुक्रवार मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने सचिवालय में बैठक की जिसमें उन्होंने मसूरी में चल रहे कार्यों की समीक्षा की साथ ही इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किये।

मसूरी में चल रहे कार्यों का लिया जाएजा
बीते दिन सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु ने मसूरी के कार्यों का अधिकारियों से जाएजा लिया। साथ ही निर्देश दिये कि मसूरी सुन्दरीकरण के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए जिससे पर्यटन सीजन से पहले इन्हेे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत बिजली लाइनों, पेयजल योजना के कार्य, शौचालय निर्माण के कार्यों को गति दी जाए। कार्यों को तेजी देने के लिए दो शिफ्टों में कार्य कराया जाए। साथ ही गर्मियों में पर्यटन सीजन होता है। इसलिए होने वाली पानी की समस्या को दूर किया जाए। बैठक में अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह, एमडीडीए के सचिव बंशीधर तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

About Post Author