हर जिले में बनेगा हर्बल विलेज

देहरादून। राज्य सरकार लगातार ही ईको टूरिज्म पर जोर देती है। साथ ही सरकार जडी-बूटी के उत्पादन को भी प्रोत्साहन देती है। राज्य में वन पंचायत स्वयं सहायता समूह के साथ ही स्थानीय लोगों को साथ जोड़ते हुए राज्य के अन्तर्गत जडी-बूटी के उत्पादन को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है।

इसके तहत सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले के अंदर अधिक से अधिक हर्बल विलेज बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जडी बूटी उत्पादन के लिए रवन्ना  व्यवस्था को सरल बनाते हुए हुए इसे जल्द ही केन्द्र सरकार के नेशनल ट्रांजिट पास से जोडा जाएगा।

शुक्रवार केा राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ ईको टूरिज्म और जड़ी बूटी उत्पादन को लेकर ऑनलाइन बैठक की।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने चकराता वन प्रभाग में बनाए गए ईको टूरिज्म और टेकिंग सर्किट थड़ियार मार्च के प्रस्तुतीकरण को देखकर इसी की तर्ज पर अन्य जनपदों में भी इसी प्रकार के सर्किट विकसित किये जाने की बात कही।

About Post Author