संयुक्त खेती हर ब्लॉक मे होगी शुरू

देहरादून। प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका के साधन बनाने की बात करती रहती है। इस पहल के तहत अब राज्य के युवाओं को खेती के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर ब्लॉक में संयुक्त सहकारी खेती शुरू की जाएगी। प्रदेश के हर ब्लाक में जन सुविधा और जन औषधि केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इस योजना के धरातल पर उतारने और योजना के अन्दर चरणबद्ध कार्य हो सके. इसके लिए सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं।

रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर बैठक कर कहा कि हर ब्लाक में वीर माधो सिंह भण्डारी संयुक्त सहकारी खेती करने का फैसला लिया गया है। जिसके अंतर्गत उस स्थान की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए क्लस्टर आधारित खेती की योजना तैयार की जाएगी।

जिससे कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को खेती के जरिये स्वरोजगार करने का मौका मिलेगा और युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

About Post Author