बर्फबारी के कारण रुकी हेमकुंड यात्रा

देहरादून-

सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हेमकुंड साहिब के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए है। कपाट खुलने के बाद अभी यात्रा को महज एक सप्ताह का ही समय हुआ है लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण हेमकुंड साहिब की भौगोलिक परिस्थिति भी विषम है वहीं भारी बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा जिला प्रशासन ने रोक दी है। अटलाकोटी से लगभग 200 यात्रियों को वापस घांघरिया भेज दिया गया जबकि 1430 के करीब यात्रियों को घांघरिया से गोविंदघाट भेज दिया गया। चमोली जिला प्रशासन ने मौसम के साफ होने तक यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है वहीं चमोली पुलिस ने मौसम के साफ होते ही जल्द से जल्द यात्रा को पुनः सुचारू रूप से प्रारम्भ करने की बात कही है।

आपको बता दें कि बुधवार सुबह से हेमकुंड साहिब में हो रही तेज बर्फबारी गुरुवार सुबह भी जारी रही जिसके बाद धाम में करीब 1 फीट से अधिक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने सुबह हेमकुंड के लिए रवाना हुए यात्रियों को अटलाकोटी से वापस भेज दिया। जबकि घांघरिया में रुके यात्रियों को गोविंदघाट के लिए वापस भेजा गया। 330 के करीब तीर्थ यात्री गोविंदघाट गुरुद्वारा में रहे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से तकरीबन 3 किमी नीचे अटलाकेाटी तक सेना और सेवादारों ने बर्फ को हटाकर रास्ता तैयार किया।

About Post Author