चेहरे हुए साफ ,बिछी चुनावी बिसात!

Knews Desk, उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दलों के महारथी तय हो गए हैं। कांग्रेस के हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी घोषित करते ही राजनीतिक गलियारों में पसरा असमंजस भी खत्म हो गया। होली के रंगों के बीच राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार ने भी रंग पकड़ना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ मैदान में उतरी है। वहीं कांग्रेस, बसपा और यूकेडी ने बेरोजगारी -पलायन, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समेत पांच प्रमुख मुद्दों को लेकर हल्ला बोला है… प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान से पहले आज और कल सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लेगे। इसी के तहत मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और अनिल बलूनी ने भी नामांकन दाखिल कर लिया है.. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी रोड शो के बाद नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। कुल मिलाकर नामांकन के बाद अब सभी दलों ने जीत का दावा भी शुरू कर दिया है सवाल यह है कि आखिर इस चुनाव में कौन कितना तैयार है और कौन किस पर भारी पड़ेगा।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में चुनावी आगाज तेज कर दिया है रावत का कहना है कि वर्तमान में रहे  सांसद का कार्यकाल हरिद्वार की जनता ने देख लिया है सांसद मौजूद नहीं रहे और जनता उन्हें ढूंढती रही यही वजह है कि हरिद्वार की जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।
वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दावा है कि निश्चित तौर पर इस बार लोकसभा सीट पर खड़े भाजपा के प्रत्याशी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे उनका मानना यह भी है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह के चलते कोई भी चुनाव लड़ने को राजी नहीं है और जो लड़ने जा रहा है उनकी हार निश्चित है
19 अप्रैल में पहले ही चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में अब चुनावी बिगुल बज चुका है मैदान में उतरे सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं तो वहीं आज नॉमिनेशन के दौरान तमाम पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ता व प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए नामांकन दाखिल किया है आपको बता दें कि 27 अप्रैल नामांकन का आखिरी और अंतिम दिन है जिस दिन नैनीताल से प्रत्याशी अजय भट्ट साथ ही हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत अपना पर्चा दाखिल करेंगे जीत को लेकर प्रत्याशी कितने स्वस्थ हैं यह आप खुद ही देख लीजिए
कुल मिलाकर उत्तराखंड में होने जा रहे हैं पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं सभी अब चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं एक तरफ भाजपा की तरफ से कांग्रेस मुक्त भारत की बात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भाजपा द्वारा किए गए कामों से लेकर अत्याचारों तक की बात जनता के बीच लाने की मुहिम चला रही है अब देखना होगा कि आखिरकार जनता के दिलों में इन तमाम राजनीतिक पार्टियों की अहमियत किस कदर जीत का स्वाद चखा पाएगी यह बरहाल 4 जून को होने जा रही मतगणना पर ही साफ हो जाएगा उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट

About Post Author