धामी की चाल, विपक्ष में भूचाल !

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव का नजदीक जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अभी दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड का दौरा कर राज्य को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी……एक तरफ जहां केंद्र के मंत्रियों का दौरा उत्तराखंड में शुरू हो गया है। तो दूसरी तरफ राज्य के नेताओं की भी दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की… वहीं आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें चारधाम यात्रा में आने के लिए आमंत्रित किया….करीबन एक घंटे तक प्रधानमंत्री और सीएम धामी की बैठक हुई…..इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से जोशीमठ प्रभावितों के लिए आर्थिक पैकेज 2942 करोड़ की मांग की इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया..

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों को फतह करने के लिए उत्तराखंड बीजेपी को केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। अभी दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड का दौरा कर राज्य को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी……तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के नेताओं की भी दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की… वहीं आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें चारधाम यात्रा में आने के लिए आमंत्रित किया….करीबन एक घंटे तक प्रधानमंत्री और सीएम धामी की बैठक हुई…..इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से जोशीमठ प्रभावितों के लिए आर्थिक पैकेज 2942 करोड़ की मांग की इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया……

 

 एक तरफ जहां भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव को फतह करने की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर है…..विपक्ष के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जो वादे देश की जनता से किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया और अब चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। वहीं कांग्रेस भाजपा सांसदों द्वारा पांच साल पहले गांव लिए गए गोद की हकीकत को जानने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर गांवों में जाकर हकीकत जानने का कार्य करेगी….जबकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि 2024 में जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है

  

 कुल मिलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि जनता किसको जीत का स्वाद चखाती है और किसको हार से सामना कराती है बहराल इनसबके बीच देखना होगा क्या चुनावी साल में केंद्र राज्य की जनता को डबल इंजन की ताकत का ऐहसास कराएगा….क्या बीजेपी नेताओं के दौरे चुनाव में भाजपा को जीत दिला पाएंगे…..क्या कांग्रेस सांसदों के गोद लिए गांव मे जाकर सही हकीकत को जनता को समझा पाएगी ऐसे अनगिनत सवाल है जिसके जवाब का सबको इंतजार है।

About Post Author